परवान पर कोरोना का सितम, छीनी 6 साल की बच्चे की जान

Share on:

इंदौर में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन इससे लोगों की मौत हो रही है। अभी हाल ही में एक खबर सामने आई है जिसमें पता चला है कि बड़े अस्पताल में अंश लोधी जो मात्र 6 साल का है। उसे ग्राम पांडल्या तेंदुखेड़ा, जिला नरसिंहपुर को 7 अप्रैल को भर्ती किया था।

दरअसल, उसे कोरोना हो गया था। जानकारी के अनुसार माता-पिता भी संक्रमित थे, पर उनकी जांच नहीं हुई थी। लेकिन कल रात उस बच्चे की मौत हो गई। वो बच्चा मात्र 6 साल का था। बड़े अस्पताल में भर्ती मानसिक अस्पताल की सोनू ने भी कल रात दम तोड़ दिया।

बता दे, सोनू की रिपोर्ट पॉजिटिव और उसे भी 7 अप्रैल को भर्ती किया था। पूरे के पूरे मोहल्ले और कालोनियां चपेट में- श्रीनाथ सिटी थाना लसूड़िया में नौ पॉजिटिव निकले हैं। उषा नगर में सात की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

पूरे के पूरे मोहल्ले और कालोनियां चपेट में-

श्रीनाथ सिटी थाना लसूड़िया में नौ पॉजिटिव निकले हैं, उषा नगर में सात की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, परदेशीपुरा में भी सात पॉजिटिव मिले हैं, राज नगर में छह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, कुशवाह नगर में भी फिर छह पॉजिटिव मिले हैं, आनंद बाजार पलासिया में सात की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर था एरोड्रम में फिर चार संक्रमित हुए हैं.

एमजीएम कॉलेज के गर्ल्स और बॉयज होस्टल में लगातार संक्रमण फैल रहा है और कई डॉक्टर संक्रमित हो चुके हैं, कल भी बॉयज होस्टल के चार डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, सेंट्रल जेल में फिर एक पॉजिटिव निकला है, जजेस एनक्लेव रेसीडेंसी कालोनी में भी एक पॉजिटिव मिला है, डीआरपी लाइन थाना एमजी रोड में चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

महू में संक्रमित निकलने का सिलसिला जारी है और कल जो बुलेटिन जारी हुआ है, उसमें महू और सुदामा नगर में कई संक्रमित मिले हैं, सीताश्री मोहता बाग एरोड्रम रोड में छह पॉजिटिव आए हैं, पुलिस लाइन थाना खुडैल में दो, पीटीसी सेंटर थाना आजाद नगर में भी दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

गुमाश्ता नगर में पांच, मोती बंग्लो देवास रोड में एक साथ तीस पॉजिटिव आए हैं, कुलकर्णी के भट्टे में भी संक्रमण पहुंच गया है और दो पॉजिटिव मिले हैं। कल रात जो मेडिकल बुलेटिन जारी हुआ है उसमें पॉजिटिव मरीजों की संख्या 898 बताई है और जो लैबों से जानकारी मिली है, उसके अनुसार इंदौर संभाग में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1 हजार 898 है।