चैत्र नवरात्रि कल से शुरू, कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के साथ मिलेगा मंदिरों में प्रवेश

Share on:

नई दिल्ली : देशभर में तेजी से फ़ैल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर आये दिन प्रशासन द्वारा नई गाइड लाइन जारी की जा रही है।इसी कड़ी में आपको बता दे कि कल से चैत्र नवरात्रि महोत्सव शुरू होने जा रहा है जिस पर सख्ती दिखाते हुए प्रशासन ने अब धार्मिक स्थलों पर भी श्रद्धालुओं के आवागमन को रोकने के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं के प्रवेश को रोकने एवं उस पर नियंत्रण रखने हेतु अलग-अलग तरह की व्यवस्थाएं की है।

जी हां, दरअसल, नई गाइड लाइन के मुताबिक अब मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके मंदिर में प्रवेश की व्यवस्था की है। साथ ही कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही मंदिर में मां के दर्शन के लिए प्रवेश करने की अनुमति होगी।

इतना ही नहीं कई मंदिरों ने पूरे नवरात्र श्रद्धालुओं के प्रवेश को पूरी तरीके से वर्जित रखने का फैसला किया है। तो कहीं, नवरात्र व नवसंवत्सर के मद्देनजर अगर मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं को यह कहा है कि याद रखे “मत्था टेको, प्रसाद लो और घर को चलो”।

ई पास से होगा प्रवेश
ऐसे में अगर बात की जाए दिल्ली के सिद्ध पीठ कालकाजी मंदिर की तो इस बार भक्तों को ही पास के जरिए ही मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति होगी।