इंदौर : इंदौर जिले में कोरोना को परास्त करने के लिये जन सहभागिता से विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। जिले में व्यापक रूप से टीकाकरण अभियान संचालित किया जा रहा है। आमजन, स्वयं सेवी संगठनों, समाजसेवी संस्थाओं आदि के सहयोग से टीकाकरण अभियान को सफलता पूर्वक चलाया जा रहा है। टीकाकरण अभियान में अहम भूमिका निभाते हुये जन अभियान परिषद के सदस्य कोरोना वालेंटियर के रूप में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं।
जन अभियान परिषद के सदस्यों द्वारा इंदौर में जगह-जगह शिविर का आयोजन कर टीकाकरण अभियान को सफल बनाया जा रहा है। पिछले दिनों शहर के नगीन नगर में स्थापित सिटी स्टार स्कूल में शिविर आयोजित हुआ। इसमे 200 से अधिक नागरिकों को नि:शुल्क टीके लगवाये गये। कोरोना महामारी से बचाव के प्रति जनजागृति लाने और टीकाकरण अभियान में जन अभियान परिषद के कोरोना वॉलिंटियर हरीश सोनी, महेश चावड़ा व समाजसेवी कमल राठौर, पंकज, पवन सुराणा, ललित, भोला यादव, रोहित चोकसे, दिनेश पवार, सतीश जैन, संजय मालवीय व पंडित ओम प्रकाश दुबे, बीके महेश गोस्वामी, कृष्णा चौहान एवं वार्ड क्रमांक 3 के समस्त कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।
जन अभियान परिषद इन्दौर द्वारा अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत पूर्वी क्षेत्र इंदौर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इन्दौर के संयुक्त तत्वावधान में टीकाकरण अभियान चलाया गया। शिविर में महिला शक्ति ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ग्राहक पंचायत की ओर से शंकरलाल पोरवाल एवं हरीश सोनी तथा राजेश वर्मा, अजय वर्मा, प्रकाश सेनी पूजा कुशवाह, योगेश शाक्यवार उपस्थित थे।