नई दिल्ली: देशभर में कोरोना (Corona) का कहर एक बार तेज होता दिखाई दे रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 12 हजार 516 नए केस दर्ज किए गए हैं. जबकि करीब 501 मरीजों की मौत हो गई है. बता दें कि देश में फ़िलहाल 1 लाख 37 हजार 416 एक्टिव केस मौजूद हैं. वहीं, अब तक मौत का आंकड़ा 4 लाख 62 हजार 690 पर पहुंच गया है.
यह भी पढ़े – Lockdown: गुजरात में कोरोना का कहर तेज, राज्य में बनी लॉकडाउन की स्थिति
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार को कहा कि, “सरकार बच्चों को कोविड-रोधी टीका लगाने में जल्दबाजी नहीं करना चाहती और इस संबंध में कोई भी निर्णय विशेषज्ञों की राय के आधार पर ही लिया जाएगा.”