कोरोना वायरस की दूसरी लहर देशभर में आतंक मचा रहा ही, ऐसे में सभी राज्यों की सरकार इस नई लहर के संक्रमण को रोकने के लिए हर प्रयास कर रही है, लेकिन फिर भी कुछ लोग इस हल्के में रहे है, लोगों का मानना है कि यह एक मामूली सी सर्दी जुखाम है, लेकिन यह वायरस कितना जानलेवा है इसकी जानकारी देश में हो रही मौतों से ही लगा सकते है, ऐसे में इस वायरस ने बहुत से लोगों से उनके अपनों को छीन लिया है, अमीर हो या गरीब सब इसकी चपेट में आ रहे है और असमय ही मौत के मुँह में जा रहे है, इस बीच कोरोना की इस जंग में जो खुद मदद कर रही एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने अपने 2 करीबी लोगो को खोया है, और इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिये दी है।
एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर खुद भी इस वायरस की चपेट में आ गई थी लेकिन इस संक्रमण को मात देने के बाद से वो खुद लोगो की मदद कर ही है लेकिन इस जानलेवा कोरोना वायरस ने भूमि से उनके 2 करीबी लोगों को हमेशा के लिए छीन लिया है, जिस पर उन्होंने खुद सोशल मिडिया के जरिये दुःख जताया है, और यह बात शेयर की है।
https://twitter.com/bhumipednekar/status/1388891221318279170?s=20
कोरोना वायरस से अपने 2 करीबी लोगों को खोने की बात भूमि ने ट्वीट कर फैंस से शेयर की है, भूमि ने लिखा है कि – “24 घंटे में मैंने अपने दो बहुत ही करीबी लोगों को खो दिया है, जिन्हें हम बहुत प्यार करते थे, 3 नजदीकी लोगों की हालत बहुत खराब है, मैंने उन लोगों के लिए ऑक्सीजन और बेड्स खोजने में अपना दिन बिता दिया, जिन्हें हम बचा सकते है। इतना ही नहीं आगे उन्होंने लिखा कि – दुख के लिए अब जगह नहीं है केवल एक्शन इस स्थिति के समाप्त होने का इंतजार करना मुश्किल है प्लीज अपना योगदान दीजिए।”