इंदौर में तेज हुई कोरोना की रफ़्तार, एक दिन में 900 करीब संक्रमित

Ayushi
Updated on:

इंदौर में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में लोग काफी ज्यादा परेशान हो रहे हैं। अभी हाल ही में कोरोना के खतरे को देखते हुए सीएम शिवराज ने लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है। जी हां, सीएम ने दो दिन का लॉकडाउन मध्यप्रदेश में लगाया है जो शुक्रवार शाम 6 बजे से शुरू होकर सोमवार सुबह 6 तक रहेगा।

बता दे, इंदौर में 7 अप्रैल को रिकार्ड 898 नए पॉजिटिव पाए गए। वहीं 4 और मौत सहित अप्रैल के 7 दिनों में 23 मौतें हुई है जिसको मिला कर कुल 985 की मृत्यु अब तक हो चुकी है। इसके अलावा 5,603 टेस्ट में से 4,672 नेगेटिव आए है। 898 पॉजिटिव ,16 रिपीट पॉजिटिव, 410 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज 6,553 मौजूदा पॉजिटिव पाए गए है।

75,893 मरीजों में से 68,245 ठीक हुए है। आज 3229 सैंपल और 244 रैपिड एंटीजन सैंपल, कुल 9,68,384 टेस्ट इंदौर में 7 अप्रैल को 30,969 को टीकाकरण हुआ है। 45 से 60 के 22,100 प्रथम डोज और 160 दूसरा डोज दिए गए। +60 के 7,403 प्रथम डोज और 624 दूसरा डोज लाभार्थी रहे।