Corona: एक बार फिर कोरोना के कहर से घिरा कर्नाटक, स्कूल के 13 छात्र हुए संक्रमित

Share on:

देशभर में बीते कुछ दिनों की राहत के बाद एक बार फिर कोरोना का खतरा बढ़ता दिख रहा है. कई राज्यों में इसका असर लगातार बढ़ता दिखाई दे रहा है. हाल ही की ख़बरों के अनुसार, सोमवार को कर्नाटक में कोरोना का विस्फोट हुआ है. दरअसल, यहां एक स्कूल के करीब 13 छात्र कोरोना से संक्रमित हो गए हैं.

यह भी पढ़े – Indore News: वैक्सीनेशन का दूसरा डोज नहीं लगवाने वालों के खिलाफ सख्त हुआ प्रशासन, सील किए संस्थान

जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासन ने कॉलेज के आसपास 500 मीटर पर स्थित सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी की घोषणा कर दी थी. लगातार बढ़ते खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने अहम् बैठक भी बुलाई थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि लोग नए वेरिएंट को लेकर घबराएं नहीं.

यह भी पढ़े – स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर ने स्थापित किया कीर्तिमान- CM चौहान

वहीं, ऐसा बताया जा रहा है कि सभी छात्र “एसिम्प्टोमैटिक” हैं. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर शिवशंकर ने कहा कि, “इन छात्रों के संपर्क में लोग खुद को जल्द से जल्द क्वारंटीन कर लें.”