इंदौर: इंदौर (Indore) में कोरोना (Corona) के संक्रमण में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली है. जानकारी के अनुसार, शनिवार को इंदौर में 10432 मरीजों के सैंपलों की जांच की गई थी। जिसमें से 1784 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। वहीं, मौत का आंकड़ा यहां बढ़ा हुआ दिखा। शनिवार को करीब छह मरीजों की मौत हो गई है।
यह भी पढ़े – Indore News: अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपी पर पुलिस का एक्शन, जप्त किया 14 ग्राम ब्राउन शुगर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जनवरी महीने में करीब 31 मरीजों की मौत हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक, 27 जनवरी को इंदौर में 10,368 टेस्ट, 8,741 नेगेटिव, 1498 पॉजिटिव, 17,015 मौजूदा पॉजिटिव और 118 रिपीट पॉजिटिव पाए गए है। लेकिन 2 और मौत के साथ जनवरी 2022 में 23 मौतें हुई है, जिसमें 7 दिनों में ही 18 मौतें हुई। साथ ही ओमिक्रान के नए वैरिएंट बी ए-2 के मरीज भी मिले है।
यह भी पढ़े – MP में स्कूल खोलने पर बोले CM शिवराज:एक्सपर्ट्स से बात करके ही फैसला लेंगे, दूसरे राज्यों पर भी नजर
गौरतलब है कि 27 जनवरी को 15 से 18 आयु वर्ग के 6,463 बच्चों को पहली खुराक लगी है। ऐसे में अब तक 63,21,321टीके लगे। कहा जा रहा है कि स्कूलों में बनाए गए 68 टीकाकरण केंद्रों पर इक्का-दुक्का बच्चे पहुंचे। बताया जा रहा है कि बुजुर्गों, फ्रंटलाइन वर्कर और स्वास्थ्यकर्मियों को 27 जनवरी को बूस्टर डोज भी लगाए गए। जिसमें 60 साल से ज्यादा के लोगों को टीका लगाया गया।