देश में कोरोना विस्फोट ! बीते 24 घंटों में एक लाख से अधिक संक्रमित

Share on:

नई दिल्ली:  देश में कोरोना का विस्फोट हुआ है। कहने का अभिप्राय यह है कि बीते 24 घंटों में जहां कोरोना के मरीजों की संख्या एक लाख से अधिक सामने आई है वहीं शुक्रवार के मुकाबले कुल इक्कीस फिसदी नये मामले आए है। निश्चित ही यह चिंता का विषय है, बावजूद इसके अभी भी लोग संभलने के लिए तैयार नहीं होते दिखाई दे रहे है।

वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस और उसके वेरिएंट ओमीक्रॉन का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में अब देश की राजधानी दिल्ली वीकेंड कर्फ्यू का एलान हो गया है. राजधानी में 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 17335 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही प्रदेश में अब संक्रमण दर 17.73% पर पहुंच गई है। इस जानलेवा वायरस से 9 लोगों ने अपनी जान गवाई है। वहीं, सक्रिय मामले बढ़कर 39873 हो गए हैं।