इंदौर में धीमी हुई कोरोना की रफ़्तार, सोमवार को मिले मात्र 112 नए मामले

Share on:

इंदौर समिट पूरे प्रदेश में अब कोरोना महामारी की रफ़्तार काम होती नजर आ रही है। यह पूरे प्रदेश वासियो के लिए बहुत ही सुखद खबर है। सोमवार को इंदौर में सिर्फ 112 ही नए मामले सामने आये है। पूर्व में इतने काम मामले 30 जुलाई को सामने आये थे ठीक उसके 88 दिनों के बाद फिर से कोरोना की रफ़्तार काम हुयी है। इस रफ़्तार से कम होने पर इंदौर समित प्रदेश के नागरिको के चैन की सांस ली है। बीते दिन इंदौर में सिर्फ 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।

विजयदशमी पर भी मध्य प्रदेश में 720 ही और मौतें भी सिर्फ 5 जिसमें भी कल की इंदौर की 2 मौत शामिल। इंदौर में लगातार दूसरे दिन ‘सैंपल अधिक टेस्ट कम’ कल 4,594सैंपल लिये, आज 2,243टेस्ट परिणाम ही, डिस्चार्ज के साथ ही मिलान कर पुराने डिस्चार्ज को जोडने का सिलसिला लगातार 41वें दिन भी जारी। इंदौर में अक्टूबर के 26दिनों मे 8,997 पाजीटिव और 106मौतें, इंदौर में 26अक्टूबर को कोई मौत नही, अब तक 679 की मृत्यु,33,574 मरीजों में से 29,616 ठीक, आज 69डिस्चार्ज, 111पुराने डिस्चार्ज,अब तक 11,920 पुराने डिस्चार्ज मिलान कर जोडे गए, जो इन्ही दिनों के डिस्चार्ज(6,233)से दुगने से कुछ ही कम है, आज 2,243टेस्ट में से 2,113 नेगेटिव, इस समय 3,276 पाजीटिव ,आज मात्र 663 सैंपल ही लिए गए, 1,02,177 रैपिड एंटीजन सैंपल याने आज 446 ही रैपिड एंटीजन सैंपल ही,अब तक 3,84,803 टेस्ट।

मध्य प्रदेश में अभी तक

म.प्र.में सोमवार की मौतों को मिलकर जबलपुर,सागर, छिंदवाड़ा और दमोह की में 1-1मौत ही बढी,भोपाल 469,जबलपुर 199,ग्वालियर158, सागर 121 ,दमोह 58 ,छिंदवाड़ा 36 सहित म.प्र.में 2,891की मृत्यु हुई।

भोपाल 167 ,जबलपुर 46 ,सागर 34,ग्वालियर 23 नये पाजीटिव सहित म.प्र.में 1,68,127 में से 1,54,454 ठीक, जबलपुर में 12,635 में से 11,692 ठीक,आज 52डिस्चार्ज,1और मौत,इस समय 744 पाजीटिव।