महाराष्ट्र में बेकाबू हुआ कोरोना, शिर्डी के साथ सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन पर प्रतिबंध 

Ayushi
Published on:

महाराष्ट्र में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। महाराष्ट्र में कोरोना ने खतरनाक रूप अख्तियार कर लिया है इसको देखते हुए राज्य में आज से रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। साथ ही वीकेंड पर भी पूरी तरह से लॉकडाउन लगा हुआ रहेगा। ऐसे में क्लोज घर से बाहर भी नहीं निकल पाएंगे। इसके अलावा आज से महाराष्ट्र के सिद्धिविनायक मंदिर को भी दर्शन के लिए अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।

साथ ही शिरड़ी साईं मंदिर को भी आज रात 8 बजे से बंद कर दिया गया है। इस दौरान मंदिर में पूजा और आरती पहले की तरह होती रहेगी लेकिन उसमें सिर्फ मंदिर के ही पुजारी और कर्मचारी शामिल होंगे। दरअसल, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 9857 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं जबकि 21 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। जिसके बाद विश्व प्रसिद्ध साई बाबा का मंदिर 30 अप्रैल तक बंद रहेगा।

साई मंदिर के साथ ही यहां का प्रसादालय और भक्त निवास भी बंद करने की बात कही गई है। इसको लेकर शिर्डी साई संस्थान के एग्जिक्यूटिव अधिकारी रविन्द्र ठाकरे ने कहा है कि मंदिर बंद रहने के दौरान संस्थान की तरफ से शुरू किया गया कोविड हास्पिटल  और अन्य नॉन कोविड अस्पताल में रोगियों का इलाज और देखभाल पहले की तरह जारी रहेगा। बता दे, कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन जैसे एहतियाती फैसलों के बाद शिर्डी साई बाबा मंदिर प्रशासन ने ये निर्णय लिया है।