प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों की हो रही लगातार मॉनिटरिंग

Share on:

इंदौर। भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त अजय भादू ने आज अपने इंदौर भ्रमण के दौरान जिला स्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया। उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ की व्यवस्थाओं और कार्यों को देखा। उन्होंने व्यवस्थाओं और कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की। उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुये कहा कि व्यवस्थाओं को देखकर लग रहा है कि जिले में निश्चित ही निर्भिक, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण निर्वाचन पूर्ण शुचिता के साथ संपन्न होंगे।

इस अवसर पर संभागायुक्त  मालसिंह, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन, मीडिया मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी तथा संयुक्त संचालक जनसम्पर्क डॉ. आर.आर. पटेल भी मौजूद थे। भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त अजय भादू अपने भ्रमण के दौरान जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे। यहां के सभाकक्ष में स्थापित जिला स्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ का उन्होंने निरीक्षण किया। प्रकोष्ठ की विभिन्न शाखाओं के प्रभारियों से चर्चा कर व्यवस्थाओं और उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर मीडिया मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ. आर.आर. पटेल ने जानकारी देते हुये बताया कि 9 अक्टूबर से विधानसभा निर्वाचन 2023 की आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही इस प्रकोष्ठ का कार्य शुरू हो गया है। विधानसभा निर्वाचन के दौरान पेड न्यूज संबंधी मामलों, प्रिंट मीडिया में प्रकाशित एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनल में प्रसारित खबरों की 24 घंटे सतत् मॉनिटरिंग/रिकॉर्डिंग की जा रही है।

जिला स्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के मार्गदर्शन में कार्य कर रहा है। न्यूज मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग, मीडिया सर्टिफिकेशन एवं पेड न्यूज के मामलों सहित अन्य सभी कार्यों के लिये अलग-अलग दल गठित कर उनके प्रभारी नियुक्त किये गये हैं। इस प्रकोष्ठ में जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों सहित विषय विशेषज्ञों की टीम लगायी गई हैं। टीम में देवी अहिल्या विश्व विद्यालय के प्रोफेसरों, विभिन्न विभागों के इंजिनियरों, अन्य अधिकारी-कर्मचारियों, विशेषज्ञों सहित लगभग 70 लोगों की सेवाएं ली जा रही हैं।

इनमें डॉक्ट्रेट की उपाधि प्राप्त 12 अधिकारी और प्रोफेसर तथा इतने ही इंजिनियर शामिल हैं। प्रकोष्ठ की टीमें तीन पारियों में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया की खबरों की सतत् निगरानी कर रही है। यह कार्य प्रतिदिन तीन पारियों में सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक, दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक और रात्रि 10 से अगले दिन सुबह 6 बजे तक निरन्तर किया जा रहा है। समाचार पत्र, पत्रिकाओं में प्रकाशित समाचारों एवं मीडिया रिपोर्ट्स की निगरानी एवं कतरनों के संधारण कार्य के लिए भी अलग टीम सुबह 6 से शाम 6 बजे तक कार्य कर रही हैं।