कोरोना से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजीव सातव का निधन, पिछले महीने हुए थे संक्रमित

Ayushi
Published on:

कांग्रेस के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद राजीव सातव का आज कोरोना से निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वह मात्र 46 साल के थे। उन्हें पिछले महीने ही कोरोना हुआ था। जिसके बाद से ही उनका इलाज पुणे के एक हॉस्पिट में चल रहा था। वहीं कुछ दिनों से वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। दरअसल, सातव कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित थे।

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले सातव 22 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। उन्हें बाद में एक नया वायरल संक्रमण हो गया था। जिसकी वजह से उनकी हालत गंभीर हो गई।

जिसकी वजह से उन्हें पुणे के जहांगीर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां वो वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। बता दे, उनके निधन के बाद से ही कांग्रेस पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने उन्हें याद करते हुए लिखा है  राजीव सातव की सादगी, बेबाक़ मुस्कराहट, ज़मीनी जुड़ाव, नेत्रत्व और पार्टी से निष्ठा और दोस्ती सदा याद आयेंगी।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनके निधन पर शोक जताते हुए लिखा है, मुझे अपने दोस्त राजीव सातव के खोने का बहुत दुख है। उनमें नेता के तौर पर काफी क्षमता थी। उन्होंने कांग्रेस के आदर्शों को आगे बढ़ाया। राजीव सातव को साल 2014 के लोकसभा चुनाव में हिंगोली सीट से ज़ोरदार जीत मिली थी। उन्होंने शिवसेना के सुभाष वानखेड़े को हराया था। हालांकि वह राज्यसभा सांसद थे।