मध्यप्रदेश में साल के अंतर्गत विधानसभा चुनाव होना है, जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों की तरफ से लगातार जनता को मनाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश की दो बड़ी पार्टी कांग्रेस और बीजेपी लगातार रैलियां निकालकर जनता को अपने सरकार के कार्य और वादे करते हुए नजर आ रही है।
बता दें कि, भाजपा द्वारा मध्यप्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है तो वहीं कांग्रेस की तरफ से 19 सितंबर से जान आक्रोश यात्रा भी शुरू हो चुकी है, जिसमें कांग्रेस की तरफ से जनता से 11 वादे किए जाएंगे। लेकिन इस बीच नेताओं का लगातार पार्टी बदलने का दौर भी शुरू हो चुका है पिछले एक महीने में कई दिग्गज नेता बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम चुके हैं।
आए दिन प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को बड़े झटके लगते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब एक और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता ने अपने हजारों समर्थकों के साथ कांग्रेस के सदस्यता ले ली है। इस बार कांग्रेस ने सीएम शिवराज के क्षेत्र में सेंध लगाई है। दरअसल, बुधनी से भाजपा नेता राजेश पटेल सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में शामिल हुए हैं।
इतना ही नहीं उनके साथ बालाघाट से पूर्व सांसद बोध सिंह और सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष शिव चौबे के भतीजे सुमित चौबे और रीवा से जनपद सदस्य दिलीप सिंह ने कांग्रेस की सदस्यता ली। सभी को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सदस्यता दिलवाई हैं। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, कि प्रदेश में विकास बिल्कुल भी नहीं हुआ है सिर्फ बातें हुई है युवा रोड़ पर घूम रहे हैं।