कांग्रेस नेता ने माफिया अतीक अहमद को बताया शहीद, भारत रत्न देने की उठाई मांग, पार्टी ने किया निष्कासित

Share on:

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हाल ही में प्रयागराज में हत्या कर दी गयी। जिसके बाद कांग्रेस के एक स्थानीय नेता ने गैंगस्टर अतीक अहमद को शहीद बताया है और उसे भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने की मांग उठायी है। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में राजकुमार एक पत्रकार के साथ बातचीत में कह रहे हैं, “देखिए अतीक अहमद का जिस तरह से योगी सरकार ने मर्डर कराया है, उसे लेकर योगी जी को इस्तीफा देना चाहिए। मैं वार्ड नंबर 43 से कांग्रेस का प्रत्याशी हूं और मैं ये मांग करता हूं कि अतीक अहमद को भारत रत्न दिया जाए क्योंकि वो जनप्रतिनिधि थे और वो शहीद हुए हैं… उनको शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए।” जिसके बाद वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के उन्हें पकड़ने की खबर भी सामने आई है।

इसके साथ ही उन्होंने अतीक की तुलना मुलायम सिंह यादव से करते हुए कहा जब मुलायम सिंह को पद्म विभूषण मिल सकता है तो अतीक अहमद को भारत रत्न क्यों नहीं मिल सकता? उनको क्यों राष्ट्रीय सम्मान नहीं दिया गया? क्यों नहीं उनको तिरंगा झंडा ओढ़ाया गया?” उनके इस बयान के बाद पार्टी की मुश्किलें भी काफी बढ़ गयी।

 

Also Read : बादशाह के इस गाने पर मचा हंगामा, महाकाल सेना ने दी FIR की चेतावनी, जानें क्या है विवाद की वजह

इस बयान के बाद कांग्रेस पार्टी ने उन्हें छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया और उम्मीदवारी वापस ले ली है। जिसके बाद शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन ने बताया रज्जू का उक्त बयान उनका निजी है, इससे पार्टी का कोई लेना देना नहीं है। पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते रज्जू की पार्षद उम्मीदवारी वापस ले ली है। बता दें, पूर्व सांसद और गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल को पुलिस के सुरक्षा घेरे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्हें मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था लेकिन उनकी बीच में ही हत्या कर दी गयी।