CM का पुतला जलाने की घोषणा करने वाले कांग्रेस नेता गिरफ्तार

bhawna_ghamasan
Published on:

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की शनिवार राजेंद्रनगर चौराहे पर आमसभा होना है साथ ही मेट्रो का भी शुभारंभ होना है। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सन्नी पठारे, यतीन्द्र वर्मा ,शीनू शर्मा ने आमसभा स्थल पर शिवराज सिंह चौहान को काले झंडे दिखाने व पुतला जलाने की घोषणा की थी व तैयारी कर रहे थे खबर फैलते ही भोपाल से प्रशासनिक अमला सक्रिय हुआ कांग्रेस नेता सन्नी पठारे शीनू शर्मा को राजवाड़ा से एम जी रोड थाने की खुफिया (क्राइम ब्रांच) ने गिरफ्तार किया दोनों को साथ लेकर इनके तीसरे कांग्रेसी साथी यतीन्द्र वर्मा को उसके घर नन्दा नगर से उठाया और तीनों को ले जाकर कांग्रेस नेता सन्नी पठारे के ऑफिस में नजरबंद कर दिया गया है।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा ने कहा कि भाजपा सरकार सच्चाई को हजम नहीं कर पा रही है। हमारे कार्यकर्ता जब उनको लोकतांत्रिक प्रक्रिया से उन्हें सच्चाई अवगत करा रहे थे तो पुलिस प्रशासन ने उन्हे गिरफ्तार कर नजर बंद कर दिया।कार्यवाहक अध्यक्ष गोलू अग्निहोत्री ने कहा कि शिवराज सरकार की सच्चाई यह है की करोड़ों, अरबों रुपए का कर्जा लेकर झूठी घोषणा कर जनता को कंफ्यूज कर रही है। नेताओं ने पुलिस प्रशासन से मांग कि की हमारे कार्यकर्ताओं को जल्द से जल्द बिना शर्त रिहा किया जाए।।।