कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने खड़गे को लिखी चिट्ठी, कहा- जाति जनगणना कराना ठीक नहीं, बेरोजगारी-असमानता न होगी हल

Meghraj
Published on:

देश में चुनाव बेहद नजदीक है। जिसके चलते पक्ष-विपक्ष में सवाल-बवाल जारी है। इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है कि कांग्रेस के नेता आनंद शर्मा ने अपनी ही पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चिट्ठी लिखी है। इस पत्र में आनंद शर्मा ने जाति जनगणना पर सवाल उठाए है।

‘यह इंदिरा जी और राजीव जी की विरासत का अपमान माना जाएगा’

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने लिखा कि जाति जनगणना कराने से न तो बेरोजगारी की समस्या हल होगी और न ही समाज में असमानता खत्म होगी। बता दें कि उन्होंने 19 मार्च को यह चिट्ठी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखी थी। मगर, 21 मार्च को यह मीडिया के सामने आई है। उन्होंने आगे लिखा है कि इसे इंदिरा जी और राजीव जी की विरासत का अपमान माना जाएगा।

‘कांग्रेस आती है तो हम जाति जनगणना कराएंगे’

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने ये कहा, ‘इंदिरा गांधी ने 1980 में कहा था कि न जात पर, न पात पर, मुहर लगेगी हाथ पर। इससे कांग्रेस का जातिवाद पर स्टैंड पता चलता है। 1990 में राजीव गांधी ने भी जाति को चुनावी मुद्दा बनाने का विरोध किया था।’ लेकिन, राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में लगातार जाति जनगणना का मुकदमा उठा रहें है। राहुल कहते है कि अगर कांग्रेस आती है तो हम जाति जनगणना कराएंगे।