भोपाल: बीते दिनों दलित परिवार के साथ अत्यंत वीभत्स तरीके से पुलिस प्रशासन द्वारा गुना के जगलपुर चक में एक दलित किसान परिवार के पुरूष-महिलाओं के साथ निंदनीय दुव्र्यवहार कर शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना से आहत होकर दलित दंपत्ति द्वारा जहर खाकर खुदकुशी किये जाने के प्रयास प्रदेश के लिए अत्यंत दुःखद और कलंकित कर देने वाली घटना है। प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष कमलनाथ जी ने कांगे्रस के वरिष्ठ नेताओं की एक समिति गठित कर पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जांच कर प्रतिवेदन प्रदेश कांगे्रस को प्रस्तुत करने के निर्देश समिति को दिये है। समिति में सर्वश्री पूर्व मंत्री बाला बच्चन, प्रदेश कांगे्रस के कार्यवाहक अध्यक्ष रामनिवास रावत और सुरेन्द्र चैधरी, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, पूर्व विधायक फूलसिंह बरैया, विधायक हीरा अलावा और पूर्व महापौर एवं प्रवक्ता विभा पटेल को शामिल किया गया है।
प्रदेश प्रवक्ता मनीष अजमेरा ने बताया कि प्रदेश कांगे्रस के संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने समिति के सभी सदस्यों को 17 जुलाई, 2020 को दोपहर में घटना स्थल पर पहुंचकर समूचे प्रकरण के तथ्यों की जानकारी एकत्र कर रिपोर्ट माननीय अध्यक्ष महोदय को सौपने के संबंध में एक पत्र भी जारी किया है। प्रदेश कांगे्रस के महामंत्री प्रशासन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि समिति के सभी सदस्य दोपहर एक बजे पत्रकार काॅलोनी स्थित जिला कांगे्रस कमेटी गुना में एकत्रित होंगे और वहां से स्थानीय कांगे्रसजनों के साथ घटना स्थल पहुंचेंगे। घटना स्थल पर वस्तुस्थिति जानने के बाद प्रतिनिधि मंडल दलित पीड़ित परिवार से मुलाकात करने जायेगा। गौडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं 24 विधानसभा उपचुनाव के प्रदेश प्रभारी बलवीर सिंह तोमर भी कल गुना पहुंचेंगे।