अपना गढ़ भी नहीं बचा पाई कांग्रेस, CM बोले- ‘छिंदवाड़ा हमारा मिशन था…’

Deepak Meena
Published on:

MP Lok Sabha Election Results 2024 Live : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में भी बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। भारतीय जनता पार्टी पूरी 29 सीटों पर क्लीन स्वीप करने की और तेजी से आगे बढ़ रही है।

कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा को भी भारतीय जनता पार्टी लगभग जीत चुकी है। छिंदवाड़ा से बीजेपी के प्रत्याशी बंटी साहू कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ से लगभग 50000 वोटो से आगे चल रहे हैं लगातार बढ़ रहे हैं मार्जिन को देखते हुए कमलनाथ और नकुलनाथ अपनी हर को स्वीकार कर चुके हैं और कांग्रेस दफ्तर से निकल गए हैं।

इस बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि, पीएम मोदी के नेतृत्व में छिंदवाड़ा हमारा मिशन था। सीएम ने कहा कि छिंदवाड़ा की जनता ने भरपूर आशीर्वाद दिया है। मोदीजी के नेतृत्व में छिंदवाड़ा हमारा मिशन था।

उन्होंने आगे कहा कि, मोदीजी की मेहनत रंग लाई है। उन्होंने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि वह तो कल कह रहे थे कि मोदी पीएम नहीं बन रहे। कह रहे थे कि बीजेपी की सरकार नहीं आ रही। ऐसे लोगों के लिए अब कोई शब्द नहीं बचे हैं।