देश में बीते कई दिनों से लगातार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कई विधायकों के भाजपा में शामिल होने की खबरें आ रही हैं। इसी बीच गोवा के 11 कांग्रेस विधायको में से 8 की भाजपा में शामिल होने की सूचना मिली हैं। यह जानकारी गोवा के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सदानंद तनावड़े ने दी हैं। यह मामला जब सामने आया जब कांग्रेस देश भर में राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा कर रहें हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया बड़ा दावा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस वक्त भारत जोड़ो यात्रा कर रहें हैं। यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक होगी। जो देश भर के 12 राज्यों से होते हुए 150 दिन में 3570 किमी की पद यात्रा होगीं। इस यात्रा के दौरान गोवा के भाजपा अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष सदानंद तनावड़े ने दावा किया है कि, गोवा कांग्रेस विधायक बीजेपी में शामिल होने वालें हैं।
गोवा में कांग्रेस के 11 विधायक
40 विधानसभा सीटों वाले गोवा में इस साल फरवरी में विधानसभा चुनाव हुए थे. इसमें से बीजेपी गठबंधन (NDA) के 25 विधायक हैं. वहीं कांग्रेस के 11 विधायक हैं. लेकिन बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया है कि 11 में से 8 विधायक उनकी पार्टी में शामिल होंगे.
कांग्रेस ने दिखाई थी सक्रियता
गोवा में मार्च में सरकार के गठन के बाद यह दूसरा मौका है, जब इस तरह की चर्चा हो रही है। इससे पहले जुलाई में कांग्रेस के 11 विधायकों में से 5 के पाला बदलकर बीजेपी में शामिल होने चर्चा थी। हालांकि, कांग्रेस ने सही समय पर सक्रियता दिखाते हुए ये बगावत रोक ली थी।
उस वक्त कांग्रेस के विधायक दिगंबर कामत, माइकल लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक और दलीला लोबो के बागी होने की चर्चा थी। हालांकि, कांग्रेस ने माइकल लोबो को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में नेता प्रतिपक्ष पद से हटा दिया था।