कांग्रेस का आरोप, विधानसभा 3 में सही दस्तावेजों के बगैर मतदाता सूची में जोड़े जा रहे नाम

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : चुनाव आयोग द्वारा आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर मतदाता सूची में विशेष पुनरीक्षण के नाम पर मनमानी की जा रही है जिसको लेकर इंदौर विधानसभा 3 से दीपक जोशी पिंटू के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेसीयो के मार्गदर्शन में सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा बड़ी आपत्ति ADM एवं SDM को दर्ज कराते हुवे विधि अनुसार हजारों फार्म जमा कराए जिनका निर्वाचन नियमों अनुसार निराकरण किया जाएगा

कांग्रेसी नेताओ ने आरोप लगाया कि इंदौर में निर्वाचन आयोग भाजपा के एजेंट के रूप में नियम विरुद्ध कार्य कर रहा है, स्थानीय अधिकारी भी सत्तादल भाजपा को फायदा पहुंचाने की नियत से बिना उचित दस्तावेज के इंदौर के बाहर के नागरिकों के नाम इंदौर में जोड़ रहा है जिसके लिए हजारों आवेदन स्वीकार किए गए है, जिनके ऊपर आपत्ति देने के लिए आज आज अंतिम तारीख थी, कांग्रेसी नेताओं अनुसार पूर्व में भी कांग्रेस पार्टी विभिन्न आपत्तियों को नजरअंदाज किया गया है ऐसे में मतदाताओं को स्वच्छ चुनाव से वंचित किया जा रहा है।

चुनाव आयोग द्वारा इंदौर विधानसभा 3 में नाम जुड़ने वाले फॉर्म 6 ,नाम काटने वाले फॉर्म 7 और नाम सुधार एवं दूसरी जगह से स्थानांतरित मतदाताओं वाले फॉर्म 8 के नियम पालन में काफी विसंगतिया पाई गई। कांग्रेस मतदाता सूची इंदौर के प्रभारी दिलीप कौशल ने बताया की फॉर्म 10 ,11,11A,11B फॉर्मो की सूची में मतदाता का पता, मतदाता की आयु, लिंग, सुनवाई की दिनांक, मतदाता का बूथ क्रमांक सहित अन्य आवश्यक जानकारी नहीं दी गई है जिसके कारण आम नागरिक विहित समय में सक्षम आपत्ति नहीं दे पाया है तथा निर्वाचन विभाग द्वारा आवेदनों के संबंध में जो जानकारी प्रेषित की है वो नियमानुसार नहीं है इसलिए उन मतदाताओं पर आपत्ति करना असंभव है।

अधिवक्ता जयेश गुरनानी ने कहा कि होस्टल और कॉलेज मे पढ़ रहे छात्रों के नाम अंतिम समय जुड़ना विधिसम्मत नहीं है क्योंकि उनके आवेदन में उचित दस्तावेज नहीं लगाए गए है।अचानक से बड़ी संख्या में निर्वाचन नियमों का पालन किए बिना बाहरी नाम जुड़ना विधानसभा 03 के चुनाव प्रभावित कर सकते है।
आगामी विधानसभा चुनाव में इंदौर 03 से कांग्रेस के प्रबल दावेदार दीपक जोशी पिन्टू ने बताया की विधानसभा क्षेत्र के हर मतदाता पर उनकी टीम की नजर है प्रारंभिक तौर पर सामने आई विसंगतियों पर आज आपत्तियां दी है अगर समय रहते निराकरण नहीं किया तो उच्च न्यायालय भी जायेंगे और संविधान अनुसार निर्वाचन का कार्य नही हुआ तो सड़क पर भी उतरेंगे।

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने प्रभारी चंद्रशेखर शर्मा, का.अध्यक्ष गोलू अग्निहोत्री, रवि गुरनानी, सुरेंद्र अनीमुल सूरी,सुरेंद्र जैन, निलेश सैन, निलेश पटेल,विशाल चतुर्वेदी,रोहित जोशी,नितिन वर्मा,सुभाष सिरसिया आदि कांग्रेस जान मौजूद थे।