जीतू के खिलाफ डीआईजी को शिकायत, ये हैं मामला

Mohit
Published on:

इंदौर : भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि कांग्रेस के बड़बोले विधायक जीतू पटवारी के द्वारा प्रधानमंत्रीजी की फोटो के साथ छेड़छाड़ करते हुए, अभद्र टिप्पणी का ट्वीट किया गया, जो कि शर्मनाक है।

आपने कहा कि जीतू पटवारी ने सारी मर्यादा भूल कर जिस तरह प्रधानमंत्री पर टिप्पणी की है वह घोर निंदनीय है। जीतू पटवारी यह भी भूल गए कि प्रधानमंत्री देश के होते हैं ना की किसी पार्टी के। प्रधानमंत्रीजी के पूजा करते हुए, ध्यान करते हुए फोटो के साथ छेड़छाड़ करते हुए उनके हाथ पर कटोरा रखा, यह इनकी कैसी हरकत है। ये किस स्तर तक गिर गए हैं, इससे इनकी कुत्सित मानसिकता साफ दिखती है।

इस तरह प्रधानमंत्रीजी का अपमान करने के विरोध में आज भाजपा नेताओं ने डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र से मिलकर लिखित में शिकायत करते हुए, एफ आई आर दर्ज कर जीतू पटवारी को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है। डीआईजी ने उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, पूर्व महापौर, विधायक मालिनी गौड़, विधायक रमेश मेंदोला, प्रदेश उपाध्यक्ष सुदर्शन गुप्ता, विधायक आकाश विजयवर्गीय, मनोज पटेल, मधु वर्मा, मनस्वी पाटीदार, भरत पारेख, विनोद खंडेलवाल, रोहित चौधरी, मयूरेश पिंगले, ऋषिसिंह खनूजा, अनिल शर्मा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।