भोपाल : मध्यप्रदेश में उपचुनाव की नज़दीकी को देखते हुए सत्ता दल भारतीय जनता पार्टी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस दोनों लगातार एक-दूसरे पर हमलावर हुए जा रहे हैं. अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने सीएम शिवराज सिंह की मुश्किलों में इजाफ़ा किया है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री प्रदेश में उपचुनाव वाले क्षेत्रों के पास के क्षेत्रों में जानबूझकर कभी ना पूरे होने वाले कुछ कार्यों के दिखावटी भूमि पूजन व शिलान्यास का कार्यक्रम कर, उपचुनाव वाले क्षेत्रों के मतदाताओं को प्रभावित करने में लगे हुए हैं.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि, अब सीएम 8 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक अपने निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न विभागों के कुछ कार्यों का भूमि पूजन व शिलान्यास करने जा रहे हैं और इसको लेकर विभिन्न विभागों को व्यापक दिशा निर्देश देकर इस कार्यक्रम को अंतिम रूप भी दे दिया गया है.
यूं तो इन क्षेत्रों में आचार संहिता नहीं है, लेकिन उपचुनाव के पास के क्षेत्रों में इन झूठे व दिखावटी विकास कार्यों के माध्यम से, उपचुनाव वाले क्षेत्रों के मतदाताओं को प्रभावित करने का काम इसके माध्यम से शिवराज सरकार द्वारा किया जा रहा है.
सलूजा ने आगे कहा कि, जिस शिवराज सरकार ने विगत 6 माह में प्रदेश में विकास का कोई भी कार्य किया नहीं है, वह अब इन झूठे व दिखावटी भूमि पूजन व शिलान्यास के कार्यक्रमों के माध्यम से आगामी 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि इस संबंध में सलूजा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को एक शिकायत पत्र लिखा है.