प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भोपाल के हाट बाजार में मंगलवार से स्वदेशी मेले की शुरुआत होगी। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे, जबकि इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी मौजूद रहेंगे।
हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि स्वदेशी मेला केवल व्यापार या प्रदर्शनी तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह भारतीय संस्कृति, परंपराओं और स्थानीय कारीगरी की समृद्ध झलक पेश करेगा। मेले में पारंपरिक व्यंजन, क्षेत्रीय हस्तशिल्प, घरेलू सजावटी सामान, हाथ से बने परिधान, जैविक खाद्य सामग्री और हर्बल उत्पाद जैसी विविध वस्तुएँ लोगों के आकर्षण का केंद्र होंगी।
सीएम करेंगे शुभरंम्भ
विधायक शर्मा ने बताया कि स्वदेशी मेले के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उपस्थित रहेंगे, जबकि अध्यक्षता पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल करेंगे। यह मेला प्रधानमंत्री मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘स्वदेशी अपनाओ—आत्मनिर्भर बनाओ’ जैसे संकल्पों को आम जनता तक पहुँचाने का एक प्रभावी माध्यम साबित होगा। यह आयोजन 19 सितंबर तक जारी रहेगा।