आयुक्त ने सफाई व्यवस्था को लेकर ली एनजीओ की समीक्षा बैठक, वार्ड मेें कचरा दिखने पर कटेगा वेतन

Author Picture
By Shraddha PancholiPublished On: September 20, 2022

इन्दौर। आयुक्त द्वारा शहर में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत एन.जी.ओ. हेड, एन.जी.ओ. के झोन प्रभारी तथा वार्ड प्रभारियों के साथ सफाई व्यवस्था की समीक्षा बैठक सिटी बस आफिस में की गई। बैठक में अपर आयुक्त संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, मुख्य स्वास्थ्य पदाधिकारी डाॅ अखिलेश उपाध्याय, उपस्थित थें।

आयुक्त ने सफाई व्यवस्था को लेकर ली एनजीओ की समीक्षा बैठक, वार्ड मेें कचरा दिखने पर कटेगा वेतन

आयुक्त पाल द्वारा समीक्षा बैठक में सफाई व्यवस्था को लेकर निर्देश दिये गये कि, कही पर कचरे का पाईन्ट नही हो, दुकानों के सामने डस्टबिन रखवायें, डस्टबिनों में कचरा रखवायें, और डस्टबिन का कचरा निगम के कचरा संग्रहण वाहन को अनिवार्य रुप से देवंे। वार्ड मेें भी कही कचरा नही रहे, ग्रीन वेस्ट, सी एण्ड डी वेस्ट, या कचरा पडा हुआ नही रहे।

Must Read- आयुक्त ने सफाई कार्य का किया निरीक्षण, सी एंड डी वेस्ट फेंकने वालों पर की चालानी कार्रवाई

इसी प्रकार नदी किनारे, फुटपाथ, उद्यान, रोड किनारे गंदगी या कचरा नही पडा रहे इसका विशेष रुप से ध्यान रखा जावें। आगामी सात दिवस में व्यवस्था में सुधार किया जावे। जिस झोन अथवा वार्ड में सफाई व्यवस्था में लापरवाही मिलती है तो उस झोन के झोनल हेड व वार्ड प्रभारी की जवाबदारी मानी जाकर राशि काटने की कार्यवाही की जावेगी।

आयुक्त ने सफाई व्यवस्था को लेकर ली एनजीओ की समीक्षा बैठक, वार्ड मेें कचरा दिखने पर कटेगा वेतन
आयुक्त द्वारा यह भी निर्देश दिये कि, झोन पर पदस्थ झोनल हेड तथा वार्ड प्रभारी यह सुनिश्चित कर ले कि, उनके वार्ड में कितनी बिड बनाई गई है तथा कौन सी बिड पर कौन सा कर्मचारी कार्यरत है, कर्मचारी नियमित रुप से कार्य रहा है या नही तथा अपने अपने कार्य क्षेत्र का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था सुचारु रुप से हो यह भी सुनिश्चित करेंगे।