आयुक्त ने सफाई कार्य का किया निरीक्षण, सी एंड डी वेस्ट फेंकने वालों पर की चालानी कार्रवाई

Share on:

इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर में चलाएं जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत लगातार विभिन्न क्षेत्रों क्षत्रों का निरीक्षण किया जा रहा है, इसी क्रम में आज सुबह झोन 6 एवं 1 के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त संदीप सोनी, स्वास्थ अधिकारी, सीएसआई दरोगा एवं अन्य उपस्थित थे।

आयुक्त द्वारा झोन 6 के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया, जिनमें वार्ड क्रमांक 26, के साथ ही नेहरू नगर नंदा नगर अटल द्वार रोड पाटनीपुरा चौराहा एवं आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त द्वारा वार्ड 25 नेहरू नगर क्षेत्र की गलियों में कचरा गंदगी पाए जाने एवं सफाई कार्य में लापरवाही करने पर क्षेत्रीय दरोगा गोपाल पटोना से मोटरोला सेट वापस लेने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 26 के दरोगा को सफाई व्यवस्था में लापरवाही करने पर फटकार लगाई गई।

Must Read- पीएम नरेंद्र मोदी ने “राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन” को किया संबोधित, 3 बार इंदौर का नाम लेकर स्वच्छता की करी तारीफ

आयुक्त द्वारा निरक्षण के दौरान नंदा नगर क्षेत्र में सी एन डी पड़ा होने पर क्षेत्रीय जोनल अधिकारी को मलबा हटाने एवं चालानी कार्रवाई करने के दिए गए निर्देश के क्रम में सी एंड डी वेस्ट फेंकने वाले के विरुद्ध रु 5000 की चालानी कार्रवाई की गई।

आयुक्त द्वारा जोन क्रमांक 1 के विभिन्न क्षेत्र जिनमें 60 फीट मेन रोड अंजनी नगर, सुखदेव नगर शिक्षक नगर व्यंकटेश नगर एवं अन्य क्षेत्रों में भी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। क्षेत्रीय पार्षद बरखा नितिन मालू की मांग पर आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा जोनल कार्यालय 16 से लगा हुआ 60 फीट एयरपोर्ट रोड का पहुंच मार्ग जोकि कृष्ण बाग कॉलोनी आराधना नगर लोकनायक नगर आदि कालोनियों को 60 फीट रोड से जोड़ता है उक्त मार्ग चौड़ीकरण करने के निर्देश संबंधित को दिए गए!

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा जो कर्मचारी लगातार अनुपस्थित है ऐसे स्थाई कर्मचारी को निलंबित करने तथा मास्टर कर्मचारियों की सेवा समाप्ति के संबंध में कार्यवाही करने के सभी नियंत्रण करता अधिकारी स्वास्थ्य अधिकारी सीएसआई को निर्देश दिए!