आयुक्त प्रतिभा पाल ने भंवर कुवा चौराहा विकास कार्य का किया निरीक्षण, 25 नवंबर तक कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा भंवरकुआं चौराहे पर चल रहे विकास कार्य एवं लेफ्ट टर्न तथा प्रतिमा स्थल का निरीक्षण सुबह 11:00 बजे किया गया। निरीक्षण के दौरान अपार आयुक्त मनोज पाठक यातायात प्रभारी पीसी जैन पीसी जैन कंसलटेंट कार्य करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

Also Read: Elon Musk का नया फरमान, कर्मचारियों को करना होगा हफ्ते में 80 घंटे काम, No फूड, No वर्क फ्रॉम होम

निरीक्षण के दौरान आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा कार्य तेज गति से करने तथा कार्य 25 नवंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए लगाई जाने वाली प्रतिमा स्थल के साइड में लैंडस्कैपिंग बनाकर ग्रीनरी विकसित करने तथा बड़े-बड़े पौधे लगाने के निर्देश भी दिए गए। स्थल पर तथा जननायक टंट्या भील की प्रतिमा पर पर्याप्त रूप से लाइट तथा डेकोरेटिव लाइट लगाने के भी निर्देश दिए गए।