आयुक्त ने झोन 9 में रैन वॉटर हावेस्टिंग सिस्टम का निरीक्षण कर दिए निर्देश

Share on:

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा झोन 09 के अंतर्गत रैन वॉटर हावेस्टिंग सिस्टम, कुऐं-बावडी की सफाई के साथ ही स्टॉम वॉटर लाईन व चेम्बर सफाई कार्यो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त संदीप सोनी, झोनल अधिकारी जीडी सुतार, अधीक्षण यंत्री दिलीपसिंह चौहान, सुनिल गुप्ता, लक्ष्मीकांत बाजपेई, क्षेत्रीय डेनेज उपयंत्री, डेनेज सुपरवाईजर व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा झोन 09 अंतर्गत एलआईजी कालोनी क्षेत्र में रैन वॉटर हावेस्टिंग हेतु बनाए गये पिट का अवलोकन किया गया। इसके पश्चात आयुक्त द्वारा एलआईजी कालोनी स्थित पानी की टंकी के परिसर में स्थित प्राचीन बावडी का अवलोकन करते हुए, कुऐं-बावडी की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए, आवश्यक सफाई कार्य भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान आयुक्त द्वारा कुऐं-बावडी के आस-पास पेयजल टंकी परिसर में रखे अनावश्यक व अनुपयोगी सामग्री को हटाने के साथ ही सफाई कार्य कराने के झोनल अधिकारी जीडी सुतार को निर्देश दिये गये।

Also Read – Indore : यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर पुलिस की कार्रवाई, बिना रजिस्ट्रेशन वाली गाड़ियों पर लगाया जुर्माना

इसके पश्चात आयुक्त द्वारा एलआईजी कालोनी स्थित दुबे का बगीचा की प्राचीन कुऐं का अवलोकन किया गया, कुऐं के पास स्थित रहवासियों ने बताया कि यह कुंऐ में पुरे वर्ष पानी रहता है, और बारिश के दौरान कभी-कभी इस कुऐं में पानी ओव्हरफलो भी हो जाता है, इस पर आयुक्त द्वारा इस कुऐं में आवश्यक संधारण व सफाई कार्य कराने के भी निर्देश दिये गये।

आयुक्त द्वारा आगामी वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए, एबी रोड स्थित बीआरटीएस के किनारे स्थित स्टॉम वॉटर लाईन व चेम्बर सफाई के संबंध में चेम्बर खुलवाकर सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया गया। इस दौरान बीआरटीएस स्थित स्टॉम वॉटर का चेम्बर व लाईन में क्लीयर नही पाये जाने पर क्षेत्रीय डेनेज उपयंत्री पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, बीआरटीएस की स्टॉम वॉटर लाईन व चेम्बर की सफाई शीघ्र ही पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।

इसके पश्चात आयुक्त द्वारा एबी रोड होते हुए, इण्डस्टीज चौराहा, जंजीरवाला चौराहा, रेसकोर्स रोड की स्टाम वॉटर लाईन का निरीक्षण किया गया। आयुक्त द्वारा लेंटर्न चौराहे के किनारे बनाये गये स्टॉम वॉटर लाईन व चेम्बर को भी खुलवाकर चेम्बर की स्थिति का अवलोकन किया गया। इस दौरान आयुक्त द्वारा क्षेत्रीय झोनल अधिकारी जीडी सुतार, डेनेज उपयंत्री व सुपरवाईजर को क्षेत्र में स्थित स्टॉम वॉटर लाईन व चेम्बर को वर्षाकाल के पूर्व चेक करने के साथ ही क्लीयर करने के पश्चात चेक करने के भी निर्देश दिये गये।

Also Read – Congress में बगावत करने वाले को बाहर करे पार्टी