इंदौर। दिनांक 22 अप्रैल शनिवार, शाम 04 से 06 बजे “ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस” पर एक सेमीनार सुपर स्पैशलिटी अस्पताल, साउथ तुकोगंज के सभागृह में आयोजित हुआ। शहर की प्रमुख सेवा संस्था लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन डॉ साधना सोडनी ने बताया की, ब्रेस्ट इमेजिंग सोसाइटी एवं इंडियन रेडियोलॉजिकल एसोसिएशन के साथ संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित कार्यक्रम मे महिलाओं में होने वाले स्तन कैंसर से बचाव एवं स्तन कैंसर के शुरुआती संकेतों को पहचानने पर विशेषज्ञ डॉक्टरस द्वारा जानकारी दी गई । इस कार्यक्रम हेतु करीब 08 विशेषज्ञ डॉक्टर चेन्नई, मुंबई, दिल्ली एवं देश के अन्य भागों से आयें। विशेषकर डॉ भाग्यम, अध्यक्ष एवं डॉ वर्षा हरदास, सचिव ब्रेस्ट इमेजिंग सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा संबोधित किया गया।
कार्यक्रम मे श्रीमती जूही भार्गव ने कहा की यह जानकारी जो सेमीनार मे डि गई है इसे शहर के विभिन्न रहवासी इलाके एवं बस्तियों मे पहुचना जाना चाहिए इस कार्य हेतु इंदौर नगर निगम तत्पर है। डीन मेडिकल कॉलेज डॉ संजय दीक्षित ने कहा की अभी भी भारत मे महिलाओं के स्तन कैंसर होने की रेट काफी है, आपने कहा की मेडिकल कॉलेज मे एक विभाग अलग से स्थापित है जहां महिलायें जाकर जांच एवं इलाज करवा सकती हैं।
पदम श्री; डॉ जनक पलटा ने कहा की कैंसर के परीक्षण एवं इलाज के अलावा हमे आम जनता के कैंसर से ठीक हुए मरीजों के प्रति भावनाओं को ठीक करने हेतु कार्य करना होगा। आपने यह भी कहा की जल्दी परीक्षण (Early Detection) की व्यवस्था सिर्फ इंदौर तक ही नहीं इंदौर जिले के सभी ग्रामीण इलाकों मे भी होना चाहियें । इसके लिए डॉ सोडानी ने बताया की इंदौर के सभी सम्मानीय पार्षद को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था ताकि जन जन तक जाग्रति पहुच सकें।
Also Read : भारत का एक ऐसा रेलवे स्टेशन, जहाँ बिना Visa प्रवेश वर्जित, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
लॉयन क्लब की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ साधना सोडानी ने सभी का स्वागत किया एवं संगिनी ग्रुप की सदस्यों को विजेता कहा उन्होंने बताया की वे कैंसर को हराकर अब अन्य कैंसर पीड़ित मरीजों एवं उनके परिवार को मानसिक एवं आर्थिक रूप से भी मदद करती है। संगिनी ग्रुप एवं लॉयन्स क्लब इंदौर डीसन्ट द्वारा नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किए गए।
इस कार्यक्रम मे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन इंदौर शाखा के अध्यक्ष डॉ अनिल भदोरीया ने बताया की उनकी शाखा के करीब 2500 डॉक्टरस है, जहां भी अवरेनेस प्रोग्राम आयोजित होगा वे आकर जागरूकता व्याख्यान देने के लिए तत्पर है। मध्य प्रदेश रेडियोलॉजिकल एसोसिएशन की प्रादेशिक अध्यक्षा डॉ श्वेता नागर ने बताया कि औरबिंदों अस्पताल मे डॉक्टरस के लिए मेडिकल कान्फ्रन्स एवं कार्यशाला प्रदेश में पहली बार हो रही है जिसमें रेडियोलॉजिस्ट के साथ सर्जन और गायनेकोलॉजिस्ट भी भाग ले रहें हैं और इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओ को स्तन कैंसर के प्रति जागरूक करना है, साथ ही इस जागरूकता को जन जन तक पहुचाना हैं। इस कार्यक्रम में माहेश्वरी महिला संगठन, नागर समाज, रोटरी क्लब, संगिनी ग्रुप एवं क्रीऐशन ग्रुप सहयोगी संस्थान के रूप में जुड़े है। कार्यक्रम का संचालन डॉ वर्षा सोडानी द्वारा किया गया।
धन्यवाद ।
लॉयन डॉ साधना सोडानी
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3233 G1
9617770161
डॉ श्वेता नागर
प्रादेशिक अध्यक्ष इंडियन रेडियोलॉजिकल एसोसिएशन
9926430509
डॉ वर्षा सोडानी
Radiologist
9617770135
डॉ अनिल भदौरिया
अध्यक्ष
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन इंदौर शाखा
9826044193