MP

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले पर कलेक्टर सिंह का कड़ा एक्शन, लगाई रासुका

Author Picture
By Diksha BhanupriyPublished On: August 15, 2022

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी मनीष सिंह ने संप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने, धार्मिक भावनाओं को भड़काने और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने सहित अनेक गंभीर अपराधिक मामलों के अपराधी जावेद उर्फ जैद पठान पिता हाफिज जमील पठान निवासी मदीना नगर आजाद नगर इंदौर को रासुका में निरुद्ध करने के आदेश जारी किए हैं।

Must Read- SBI ने ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका, बढ़ जाएगा EMI का बोझ

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले पर कलेक्टर सिंह का कड़ा एक्शन, लगाई रासुका

उक्त आरोपी वर्ष 2021 के पहले से ही अनेक अपराधिक गतिविधियों में लगातार लिप्त है। उक्त आरोपी द्वारा लगातार संप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने और धार्मिक भावनाओं को भड़काने के अपराधिक कृत्य किए जा रहे थे। इसके विरुद्ध सोशल मीडिया पर भी आपत्तिजनक पोस्ट करने के अपराध इंदौर के बाणगंगा थाने और खरगोन थाने में पंजीबद्ध किया गया है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री मनीष सिंह द्वारा जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा आम नागरिकों के जान-माल की सुरक्षा हेतु उक्त आरोपी को रासुका में निरुद्ध किया गया है।