कलेक्टर ने दिए महाकालेश्वर मन्दिर विकास योजना में गति लाने के निर्देश

Share on:

उज्जैन 07 जून। कलेक्टर आशीष सिंह ने महाकालेश्वर मन्दिर विकास योजना जिनमें मृदा योजना, महाकालेश्वर परिसर विस्तार योजना, सड़कों के चौड़ीकरण, भूमि का अधिग्रहण आदि कार्य शामिल है की समीक्षा बैठक लेकर लॉकडाउन के कारण रूके हुए कार्यों में गति लाने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने मृदा से सम्बन्धित ऐसे सभी कार्य, जो जून माह में पूर्ण होना थे, उनको लॉकडाउन के कारण सितम्बर तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

बैठक में नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल, एडीएम एवं श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रशासक नरेन्द्र सूर्यवंशी, यूडीए सीईओ एसएस रावत, एसडीएम संजीव साहू, स्मार्ट सिटी के धर्मेन्द्र वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में कलेक्टर ने निम्नानुसार निर्देश दिये :-

• त्रिवेणी संग्रहालय से चारधाम मन्दिर तक की सड़क निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही के तहत धारा-19 व धारा-21 की कार्यवाहियां इसी सप्ताह पूर्ण करने के लिये कहा गया।

• श्री महाकालेश्वर मन्दिर के आगे 11 मकानों के अधिग्रहण के लिये धारा-21 की अधिसूचना इसी सप्ताह जारी करने के निर्देश दिये।

• चारधाम मन्दिर से नृसिंह घाट तक के मार्ग के लिये जमीन अधिग्रहण करने हेतु धारा-11 का प्रकाशन भी इसी सप्ताह करने के निर्देश दिये।

• महाकालेश्वर मन्दिर के सामने की ओर 70 मीटर क्षेत्र के अधिग्रहण की कार्यवाही की प्रक्रिया प्रारम्भ करते हुए आगामी 15 दिवस में धारा-11 का प्रकाशन करने के निर्देश दिये।

• बड़ा गणेश से छोटा रूद्र सागर के मार्ग व महाकाल घाटी से महाकाल मन्दिर रोड के लिये सर्वे व अधिग्रहण की कार्यवाही प्रारम्भ करने के निर्देश दिये।

• कालभैरव मन्दिर परिसर के विकास के लिये जमीन अधिग्रहण करने हेतु धारा-21 की कार्यवाही भी इसी सप्ताह प्रारम्भ करने के लिये कहा गया।

• महाकालेश्वर मन्दिर में फसाट लाईटिंग का कार्य 15 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश दिये।

क्रमांक 1758 एचएस शर्मा/जोशी