रीवा बोरवेल हादसा: CM का एक्शन, त्योंथर जनपद CEO और पीएचई SDO को निलंबित करने के दिए निर्देश

Deepak Meena
Published on:

रीवा : जिले के मनिका गांव में एक दुखद हादसा सामने आया है। 13 अप्रैल को, 6 साल का मयंक खेलते-खेलते 60 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन को सूचित किया।

घटनास्थल पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने कई घंटों तक मासूम बच्चे को बचाने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे। देर रात करीब 2 बजे मयंक का शव बरामद किया गया। इस हादसे से क्षेत्र में शोक का माहौल है। मृतक बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

इस घटना के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतक बच्चे के परिजनों को 4 लाख रुपए की मदद का ऐलान किया है। साथ ही, उन्होंने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए त्योंथर जनपद सीईओ एवं त्योंथर पीएचई एसडीओ को निलंबित करने का निर्देश दिया है।


मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- “रीवा जिले के मनिका गांव में बोरवेल में गिरे मासूम बच्चे मयंक को प्रशासन के लगातार और अथक प्रयासों के बाद हम नहीं बचा सके। मन अथाह दु:ख और पीड़ा से भरा है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

पीड़ित बच्चे के परिजनों को रेडक्रॉस की ओर से ₹4 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। दु:ख की इस घड़ी में, मैं और मध्यप्रदेश सरकार मयंक के परिजनों के साथ खड़े हैं। इस मामले में जवाबदेही तय करते हुए सीईओ जनपद त्योंथर एवं एसडीओ पीएचई त्योंथर को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। मेरा आप सभी से अनुरोध है कि ऐसे बोरवेल को ढक कर रखें, ताकि इस तरह की घटनाओं को भविष्य में रोका जा सके।