CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी, कही ये बात

Shivani Rathore
Published on:

यूपी में लोकसभा चुनाव के नतीजों ने सबको चौंका दिया है। भाजपा कार्यसमिति की इसे लेकर लखनऊ में बैठक हुई। जिसमें कई दिग्गज नेताओं ने शिरकत की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान उपद्रवियों को चेतावनी दी।

लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भाजपा कार्यसमिति की बैठक हुई। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि यूपी में आम चुनाव के जो नतीजे आए हैं। आगे उन्होंने कहा की सरकार ने जाति और मजहब से ऊपर उठकर काम किया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी भाजपा कार्यसमिति की बैठक में कहा कि याद कीजिए पहले मुहर्रम के समय सड़कें खाली हो जाया करती थीं। आज मुहर्रम आयोजित हो रहा है इसका पता भी नहीं लग रहा। सबको पता है की ताजिया के नाम पर पहले घर तोड़े जाते थे, सड़कों के तार हटाए जाते थे, पिपल के पेड़ काटे जाते थे, पुल तोड़ दिए जाते थे। किसी गरीब की झोपड़ी नहीं हटेगी अब ये कहा जाता है। सरकार नियम बनाएगी, त्योहार मनाने हैं तो नियमों के तहत मनाओ, नहीं तो घर बैठ जाओ अब यह कहा जाता है।