जबलपुर में खराब मौसम के कारण CM शिवराज का कार्यक्रम निरस्त

ashish_ghamasan
Published on:

जबलपुर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं हर राजनीतिक दल अपनी पकड़ मजबूत करने में लगा हुआ है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी रोजाना आम सभा को संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं। आज भी सीएम शिवराज का जबलपुर में कार्यक्रम था, लेकिन तेज आंधी बारिश के कारण उनके कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया है।

Also Read – डायरेक्टर यश चोपड़ा की पत्नी और रानी मुखर्जी की सास पामेला का निधन, इमोशनल हुए बॉलीवुड के सितारे, नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

उम्मीद लगाई जा रही थी कि आज होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कुछ बड़े ऐलान और बड़ी घोषणा कर सकते थे। जबलपुर में दोपहर 3 बजे के बाद धूल भरी आंधी चली, इसके कुछ देर बाद ही तेज बारिश शुरू हो गई। खराब मौसम के कारण लाडली बहना कार्यक्रम निरस्त करना पड़ा। खराब मौसम के कारण मुख्‍यमंत्री शिवराज का कार्यक्रम निरस्‍त हो गया है।