इंदौर गौरव दिवस उद्घाटन में CM शिवराज की बड़ी घोषणा, अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनेगा इंदौर का नेहरू स्टेडियम

Deepak Meena
Published on:

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिस नेहरू स्टेडियम में आज गौरव दिवस मनाया जा रहा है। वह स्टेडियम अब अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा। इंदौर की संस्कृति को बनाए रखे। इंदौर में नशाखोरी करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई पुलिस, प्रशासन करेगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इंदौर की अपनी संस्कृति है। इसका हम सबको ध्यान रखना है। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अभी कहा कि इंदौर की संस्कृति को बिगाड़ने का कुछ लोग प्रयास कर रहे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

इंदौर के पुलिस प्रशासन से शिवराज ने कहा कि नशाखोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में यह कहकर सबको चौंका दिया कि इंदौर लगातार छह बार स्वच्छता में नंबर वन आया है।

इस बार दूसरे शहर के लोग नंबर वन आने के लिए गंभीरता से प्रयास कर रहे हैं। हमको भी गंभीरता से प्रयास करना होंगे। हर हालत में इंदौर को स्वच्छता में फिर सातवीं बार नंबर वन बनाना है। इसके लिए सभी प्रयास करेंगे। मुझे इस काम के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है। नगर निगम भी इस बात का ध्यान रखें। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने देवी अहिल्या बाई की परंपरा को आगे बढ़ाया है। आप सबको गौरव दिवस की बहुत शुभकामनाएं।