CM शिवराज का कांग्रेस पर हमला, कहा-ये कर्नाटक नहीं मध्यप्रदेश है, हमारे पास नरेंद्र मोदी है कांग्रेस के पास क्या है?

Shivani Rathore
Published on:
CM Shivraj

Jabalpur News: कर्नाटक चुनाव के नतीजों के बाद मध्य प्रदेश में भी राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है आए दिन कई सवार बैठक को आयोजित किया जा रहा है। बता दें कि कांग्रेस के कर्नाटक जीतने के बाद हौसले काफी ज्यादा बुलंद है। ऐसे में हाल ही में बीजेपी की राज्य कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने फिल्मी अंदाज में कहा है कि हमारे पास नरेंद्र मोदी है कांग्रेस के पास क्या है?

इतना ही नहीं इस बैठक में उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें पूरा अनुमान है कि उनकी सरकार भारतीय जनता पार्टी इस बार भी काफी अच्छे बहुमत से जीतेगी उन्होंने कहा है कि यह कर्नाटक नहीं मध्यप्रदेश इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि यहां हमारे पास काम करने वाले जुझारू कार्यकर्ता है। उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस हमारा मुकाबला नहीं कर सकती है।

वही बैठक को लेकर एक विधायक ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा इस बैठक में वर्ग प्लान बनाने को कहा गया है ताकि अपने अपने क्षेत्र की गतिविधियां मालूम हो उन्होंने कहा है कि जिस तरह से सांसद द्वारा अपना वर्क प्लान बताया जाता है। उसी तरह से विधायक भी अपना वर्क प्लान बनाना शुरू करें और रणनीति बनाएं।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है जिसको लेकर अभी से ही भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने कमर कसली है। आए दिन आरोप-प्रत्यारोप और घोषणाओं का दौर चल रहा है।रिपोर्ट के अनुसार रोजाना कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से दो-दो घोषणा की जा रही है। ऐसे में शिवराज सिंह चौहान ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें कर्नाटक चुनाव से मध्यप्रदेश में कोई खतरा नहीं है।