सीधी सड़क हादसे के बाद CM शिवराज की घोषणा- मृतकों के आश्रितों को मिलेगी सरकारी नौकरी

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: February 25, 2023

Sidhi Road Accident। मध्यप्रदेश के सीधी में बीती रात दर्दनाक हादसे में 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। चुरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनिया टनल के पास शुक्रवार रात तेज रफ्तार ट्रक ने 3 बसों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मृतकों में से आठ लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि बाकी की मौत अस्पताल में हुई।

यह सभी लोग सतना में आयोजित कोल जनजाति महाकुंभ के कार्यक्रम से लोट रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अस्पताल पहुंचे और घायलों व मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें इस दु:ख की घड़ी में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

भीषण हादसे के बाद अब CM शिवराज ने पीड़ितों के हित में बड़ी घोषणा की है। CM शिवराज ने ट्वीट कर लिखा कि, घटना हॄदयविदारक है। हमारी पहली प्राथमिकता है कि घायलों के उपचार की बेहतर व्यवस्था करें। आवश्यकता पड़ने पर घायलों को एयर एंबुलेंस द्वारा भी अन्यत्र उपचार हेतु ले जाएंगे। इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जो साथी नहीं रहे, उनके परिजनों को ₹10 लाख की राहत राशि दी जाएगी।

Also Read – विधानसभा में योगी आदित्यनाथ की ललकार, कहा- माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा

इसके साथ ही CM शिवराज ने आगे लिखा, दिवंगत व्यक्तियों के आश्रित परिजनों को योग्यतानुसार शासकीय सेवा में लिया जाएगा। गंभीर घायलों को ₹2 लाख तथा सामान्य घायलों को ₹1 लाख की सहायता देने की व्यवस्था हम करेंगे। दिवंगत व्यक्तियों के परिवार की पूरी चिंता की जाएगी। संकट की इस घड़ी में हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं।