लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बिपक्ष पर चुन-चुनकर हमला किया। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निशाना साधा है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा। योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सहयोग से अतीक अहमद सांसद बना।
बसपा विधायक राजूपाल हत्याकांड में अहम गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने तीखे तेवर दिखाए हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी की मदद से ही अतीक अहमद सांसद बना। उसको संरक्षण मिला और ये हम पर सवाल उठा रहे हैं। माफिया को मिट्टी में मिला दूंगा।
माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे… pic.twitter.com/GgrXXRa5li
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 25, 2023
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के एकसाथ आने पर भी तंज कसा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इनके रग-रग में अपराध भरा हुआ है। पूरा प्रदेश इस बात को जानता है। सीएम योगी ने कहा कि ये माफिया पुरानी सरकारों द्वारा पाले गए थे और इन्हें महिमामंडित किया जाता था।
Also Read – CM शिवराज की वर्चुअली कैबिनेट बैठक आज, उमा भारती की तरफ से आयोजित मुख्यमंत्री का अभिनंदन समारोह निरस्त
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा माफियाओं की पोषक है। राजूपाल हत्याकांड में अतीक अहमद दोषी है उसे सपा ने विधायक बनाकर प्रश्रय दिया। सीएम योगी ने कहा कि अतीक अहमद के खिलाफ जिस परिवार ने मुकदमा दर्ज कराया है, वह अतीक अहमद समाजवादी पार्टी से पोषित है। प्रयागराज की घटना बेहद दुखद है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।