ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में CM शिवराज ने कही ये बड़ी बातें

Share on:

Indore। देश के दिल मध्य प्रदेश में आज से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर (Indore) में किया जा रहा है ।

शिवराज ने कहा कि इंदौर और मध्यप्रदेश ने बाहें फैलाकर आपका स्वागत किया है। हमारा सौभाग्य है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन पहले इस मंच पर थे। आज भी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का वर्चुअल उद्घाटन कर रहे हैं। अतुल्य भारत के अद्भुत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वैभवशाली, संपन्न, समृद्ध, शक्तिशाली भारत का उदय हो रहा है। आत्मनिर्भर भारत बन रहा है। मैं आपके साथ मिलकर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाना चाहता हूं। इसका रोडमैप तैयार है।

Also Read – ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट LIVE: प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज हमारे साथ अमेरिका से केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल जुड़े। सूरीनाम और गुयाना के राष्ट्रपति मंच पर मौजूद हैं। विदेश मंत्री एस. जयशंकर, कृषि एवं जलशक्ति मंत्री प्रहलाद पटेल जुड़े हैं। आज देश का उद्योग जगत मंच पर विराजमान है। मैं प्रदेश के साढ़े आठ करोड़ जनता की तरफ से आपका अभिनंदन करता हूं।