उज्जैन पहुंचे CM शिवराज, गारमेंट्स फैक्ट्री का करेंगे शुभांरभ, 4 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

mukti_gupta
Published on:

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरूवार शाम को महाकाल की नगरी उज्जैन पहुँच गए है। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं तथा प्रशासनिक अधिकारीयों ने उनका हैलीपैड पर स्वागत किया। बता दें सीएम यहां गारमेंट्स फैक्ट्री का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होकर देर शाम को भोपाल लौटेंगे।

जानकारी के लिए बता दें, नागझिरी स्थित इस फैक्ट्री में बेस्ट लाइफस्टाइल अपैरल की नई यूनिट स्टार्ट की जा रही है। डॉ मोहन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि देवास रोड पर बने सोयाबीन प्लांट में अब होजयरी वस्त्र निर्माण का कारखाना खुल रहा है, जिसके शुरू होने से लगभग 4 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

Also Read : WhatsApp एंड्रायड वर्जन के लिए नया इंटरफेस लाने की तैयारी में, ये होंगे नए फीचर्स

इस दौरान उन्होंने लोगों से मिलकर उनकी शिकायतें सुनी और समस्याओं के ज्ञापन लेने के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा के विक्रम कीर्ति मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए। जिसके बाद मुख्यमंत्री रेडीमेड फैक्ट्री का शुभारम्भ करेंगे।