WhatsApp एंड्रायड वर्जन के लिए नया इंटरफेस लाने की तैयारी में, ये होंगे नए फीचर्स

Share on:

बीते कुछ टाइम से व्हाट्सऐप चैटिंग एप्लीकेशन में कई बदलावों का दौर चला आ रहा है। ऐप में कुछ फीचर्स जोड़ दिए गए है तो कुछ फीचर्स आने वाले समय में जुड़ जायेंगे। आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही व्हाट्सऐप ने अपने डेस्कटॉप सपोर्ट और बेहतर बनाने का काम किया है। वहीं, व्हाट्सऐप पार्टिकुलर चैट लॉक करने वाले फीचर पर भी काम कर रहा है। आने वालें टाइम में ये इंडिविजुअल चैट लॉक करने का फीचर हमें व्हाट्सऐप में देखने को मिलेगा।

हमेशा व्हाट्सऐप की गतिविधियों पर नजर रखने वाली एक टेक वेबसाइट ने यह बताया है की अब व्हाट्सऐप अपने एंड्रायड एप्लीकेशन के इंटरफेस को जल्द ही बदलने वाला है। यूजर्स को जल्द ही नया डिजाइन का व्हाट्सऐप मिलने वाला है। वेबसाइट्स के द्वारा आगे कहा गया कि इस नए व्हाट्सऐप में यूजर इंटरफेस को और बेहतर बनाया जा रहा है। इसमें कॉल,चैट, कम्युनिटी और कई नए फीचर्स होंगे जल्द ही इन सभी फीचर्स को आप आसानी एक्सेस कर पाएंगे।

वहीं रिपोर्ट की मानें तो व्हाट्सऐप के इस एंड्रायड वर्जन में आपको ऐप में बॉटम में नेविगेशन बार होगा। हालांकि, iOS पर अभी यह फीचर नजर आता है।

Also read- अब गूगल भी ब्लू टिक लाने को तैयार, जाने यह कैसे करेगा काम

ऐप में जुड़ने वालें नेविगेशन बार से यूजर्स को ऐप के मल्टीपल फीचर्स में नेविगेट करने में आसानी होगी।

बॉटम नेविगेशन बार का यूजर इंटरफेस बनने का काम फिलहाल चल रहा है। यह फीचर यूजर्स व्हाट्सऐप को अपडेट कर के उसे कर सकेंगे। इस अपडेशन के पहले ऐप ने मल्टीपल डिवाइस लिंकिंग का अपडेट लॉन्च किया था। उसके बाद डेस्कटॉप के लिए कॉलिंग सुविधा उपलब्ध कराई है।