अब गूगल भी ब्लू टिक लाने को तैयार, जाने यह कैसे करेगा काम

anukrati_gattani
Published on:

सोशल मीडिया पर अगर हमें कोई ब्लू टिक वाला अकाउंट दिख जाता है तो सामने वाले की वैल्यू हम ऐसे ही करने लगते है। क्योंकि हमारे लिए ब्लू टिक सोशल मीडिया की दुनिया में बहुत मायने रखाता हैं। इससे अकाउंट हैंडलर की ट्रांसपेरेंसी पता चलती हैं। फिलहाल, ब्लू टिक सुविधा ट्विटर के बाद मेटा ने देना शुरू किया हैं। लेकिन, अब गूगल भी ब्लू टिक को जोड़ने की तैयारी कर रहा है।

दरअसल, एक रिपोर्ट की मानें तो गूगल अपने सर्च रिजल्ट्स के साइड में जो एडवरटाइजमेंट नजर आते हैं उस साइड नीले रंग का टिक जोड़ने की तैयारी में हैं। इससे आप जान सकते है कि दिखाया हुआ विज्ञापन सही भी है या नही। SEO एनालिस्ट भेरवानी ने इस वेरिफाइड विज्ञापनदाताओं के बगल में ब्लू चेकमार्क की टेस्टिंग को सबसे पहले देखा है।

Also read- WhatsApp जल्द लॉन्च करेगा नया Disappearing ऑप्शन, यूजर्स अपनी मर्जी से मैसेज गायब कर सकेंगे

कैसा होगा ये ब्लू टिक?

विज्ञापनदाताओं को गूगल के तरफ से जो ये ब्लू बेज दिया जाएगा, इसे गूगल एड वेरिफिकेशन प्रोग्राम में शामिल है।

एक सर्च इंजन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, इस गूगल एड वेरिफिकेशन प्रोग्राम में इस फीचर में आपको लेबल में रिज के साथ साथ ब्लू कलर का एक सर्कल दिखेगा और उसके अंदर टिक का साइन होगा।

वहीं, SEO एनालिस्ट ने यह जानकारी ट्वीट कर दी। इसमें उन्होंने बताया कि अब वेरिफाइड बिजनेस को गूगल स्पॉन्सर्ड एड के लिए वेरिफाइड मार्क के तौर पर ब्लू चेकमार्क दिखा रहा है।

इसमें आपको एक रिपोर्ट की मानें तो यह ब्लू बैज वालें एड हमें बिना ब्लू टिक वालें एडवरटाइजमेंट अंतर दिखाने में मददगार होंगे। इस सर्विस कई लोगो को मदद मिलेगी जो बिना सोचे किसी भी वेबसाइट पर क्लिक कर उनके आकर्षक ऑफर को देख ऑनलाइन ऑर्डर और ऑनलाइन पेमेंट कर देते है और फिर बाद में उन्हें पता चलता है की यह तो फर्जी वेबसाइट थी। ऐसे विज्ञापनों से आप बच पाएंगे।

Also read- ChatGPT-4 से चली जाएंगी आपकी नौकरी! कंपनी ने दी जानकारी

वहीं, जो भी बिजनेस गूगल की इस सर्विस को लेता है तो उन्हें क्लिक थ्रू रेटिंग और इस विज्ञापन से कस्टमर कनवर्जन की संभावना बढ़ जाएगी। जो कि उस कंपनी या बिजनेस के लिए बहुत फायेदमंद साबित होगा।

मस्क ने सबसे पहले चालू किया सब्सक्रिप्शन 

ब्लू टिक को कंपनियां सब्सक्रिप्शन करने वाली सर्विस बना रही है। जैसे की ट्विटर को एलन मस्क ने सब्सक्रिप्शन आधारित बना दिया है। इस ब्लू टिक में ट्विटर ने कंपनियों और ब्रांड के लिए अलग से वेरिफाइड ऑर्गेनाइजेशन की भी शुरुआत कर दिया है। दुनियाभर के लिए ट्विटर ने यह सब्सक्रिप्शन आधारित सर्विस चालू कर दी है।

मेटा में भी वेरिफाइड सर्विस शुरू

वहीं, बात करें मेटा की तो उसके सीईओ मार्क जकरबर्ग ने अभी यह मेटा वेरिफाइड सर्विस को अमेरिका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के लिए शुरू किया है। इसमें उन्होंने ब्लू टिक के लिए दोनों प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक के यूजर्स को लिए अलग – अलग पेमेंट करना होगा। अगर आप दोनो में से सिर्फ एक ही के लिए ब्लू टिक चाहते है तो ऐसा भी कर सकते हैं।