WhatsApp जल्द लॉन्च करेगा नया Disappearing ऑप्शन, यूजर्स अपनी मर्जी से मैसेज गायब कर सकेंगे

anukrati_gattani
Published on:

हम हमेशा जब भी हमें किसी को मैसेज करना हो या फिर किसी को फोटो वीडियो या फिर कांटेक्ट शेयर करना हो तो व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते है। कुछ भी काम के लिए मैसेज करना हो तो अधिकतर व्हाट्सऐप का हे यूज़ करा जाता है। व्हाट्सऐप में भी उसके यूजर फ्रेंडली और हमेशा उपग्रडेशन की यह क़्वालिटी उसके यूजर को उससे जुड़ें रखती है। 2020 में लांच व्हाट्सप्प का डिसापीरिंग मैसेज का यह फीचर हमें अपने मेसेजस को अपने आप रिमोव होने में मदद करता है। फीचर में यूजर अपने अनुसार चैट का टाइम सेट कर सकते है। इससे के बाद सभी मैसेज उस टाइम के बाद खुद ही हट जाते हैं।

Also read- ChatGPT-4 से चली जाएंगी आपकी नौकरी! कंपनी ने दी जानकारी 

आपको बता दें कि व्हाट्सऐप ने अपने इस फीचर को और भी सरल और सहज बनाने के लिए कुछ चेंजेस किये हैं। WABetaInfo की वेबसाइट से यह पता चला है कि व्हाट्सऐप ने डेस्कटॉप के लिए हाल ही में एक नया अपडेट दिया है। वहीं, अब यूजर अपने मैसेज भेजने के 24 घंटे के अंदर मैसेज को चेक कर सकते है। अब कस्टमर्स अपने कॉन्टेक्ट्स को जिनके साथ उन्होने डिसापीरिंग मैसेज कर रखा है उनके साथ यह मेसेजस आसानी से शेयर कर पाएंगे। फीचर को यूज़ करने के लिए यूजर को अपनी चैट में जाकर दाएं ओर एक तीन बिंदी वाले बटन पर क्लीक करना होगा और ‘Disappearing Messages’ पर क्लिक करना होगा।

यह फीचर यूजर को अपने एक फिक्स्ड टाइम के बाद चैट एक्सपायर कर देता है। इससे आपकी प्राइवेसी और सिक्योरिटी बानी रहेगी। इससे आपके मेसेजस में भी ट्रांसपेरेंसी आएगी। इस नयी अपडेट से और नए फीचर आएंगे जिससे व्हाट्सऐप और भी बेहतर बनेगा। इसमें कस्टमर्स को अपने चैट की समयावधि सेट करने का मौका मिलेगा। जिसका सभी यूजर इंतजार कर रहे थे। यहीं नहीं यूजरस मैसेज को कंट्रोल करने के साथ-साथ हटाने का मौका भी देगी। इससे कस्टमर्स की अपनी प्राइवेसी के लिए ज्यादा सिक्योरिटी मिलेगी।

Also read- IPL के नजदीक आते ही Reliance-Jio ने कस्टमर्स को इस बेहतरीन ऑफर से किया खुश, आप भी जान लीजिए

इस नए फीचर से हम more options पर जाकर अपने हिसाब से समयावधि सेट कर पाएंगे इसमें व्हाट्सऐप ने 15 अलग-अलग टाइम दिए है जो यूजर के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएगी। इसमें 1 घंटे से लेकर 1 साल तक की अवधिया दी है। 1 साल; 180, 60, 30, 21, 14,6, 5, 4, 3, 2, दिनों के साथ-साथ 12, 6, 3, और 1 घंटों का टाइम शामिल किया गया है।