सीएम शिवराज आज ग्वालियर दौरे पर, लाड़ली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक से इतने रुपये करेंगे ट्रांसफर

Author Picture
By Ritik RajputPublished On: September 10, 2023

ग्वालियर, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ग्वालियर दौरे पर रहेंगे। जहां वे लाड़ली बहनों के खातों में 1000 रूपए की धन राशि ट्रांसफर करेंगे। सरकार ने पहले ही 250 रुपये राशि को खातों में ट्रांसफर कर दी है और 10 अक्टूबर से लाडली बहनों के खातों में कुल 1250 रुपये आएंगे।

बता दे कि, ग्वालियर के फूलबाग मैदान पर एक राज्य स्तरीय महिला हितग्राही सम्मेलन भी आयोजित होगा। इसके बाद, शिवराज सिंह चौहान विशेष रूप से अचलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे और शहर में जन दर्शन यात्रा करेंगे।

इस मौके पर, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह इस दौरे के तहत लगभग 380 करोड़ रुपये के 23 प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे। इनमें 39 करोड़ रुपये के 9 प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और 341 करोड़ रुपये के 14 प्रोजेक्ट्स का भूमिपूजन शामिल है।

साथ ही इस मौके पर, वे महिला अधिकारी-कर्मचारियों को महान सेवा के लिए सम्मानित भी करेंगे ।