इंदौर: सीएम शिवराज ने किया अंतर्राष्ट्रीय स्विमिंग पूल का लोकार्पण, पूल को FINA के मानकों पर बनाया गया

RitikRajput
Published on:

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इंदौर के पिपल्याहाना में इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा नवनिर्मित अंतर्राष्ट्रीय स्विमिंग पूल का लोकार्पण किया। अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर तैयार यह स्विमिंग पूल देश में पहला सिंक्रनाइज स्विमिंग पूल हैं।

इस पूल को FINA के मानकों पर बनाया गया है। इस स्विमिंग पूल में हाइविंग पूल, रेसिंग पूल, स्पलैश पूल अलग-अलग बनाए गए हैं। महिलाओं एवं पुरुषों के लिए पृथक-पृथक चैन्जिंग रूम, लॉकर रूम, वॉशरूम, स्टीम बाथ एवं सोना बाथ बनाए गए हैं। स्विमिंग पूल परिसर में ही कैफेटेरिया एवं मल्टी जिम की व्यवस्था भी की जा रही है।

यह FINA (Federation of International Swimming) के अनुरूप तैयार किया गया प्रदेश का एक मात्र स्विमिंग पूल है। इसकी निर्माण लागत 28 करोड़ रुपये है। इसकी दर्शक क्षमता 1200 है। लोकार्पण कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला, विधायक महेन्द्र हार्डिया, गौरव रणदिवे सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।