महोत्सव में CM मोहन यादव का बयान, ‘मध्य प्रदेश में किया जाएगा जैन कल्याण बोर्ड का गठन’

ravigoswami
Published on:

जैन समुदाय के लोगों के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, सीएम मोहन यादव ने प्रदेश में जैन कल्याण बोर्ड के गठन की घोषणा की है। बीते दिन भोपाल के मुख्यमंत्री निवास में सीएम मोहन यादव ने यह घोषणा क्षमा वाणी महोत्सव में की है।

इस जैन कल्याण बोर्ड जैन समाज के कल्याण और विकास के लिए काम करेगा। सीएम मोहन यादव ने इसके साथ ही सागर मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर ‘आचार्य विद्यासागर मेडिकल कॉलेज’ कर दिया है। सीएम मोहन यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की जैन धर्म और संस्कृति का गौरवशाली इतिहास है।

कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने जैन कल्याण बोर्ड के गठन का ऐलान करते हुए कहा कि राज्य सरकार जैन मुनियों को उनके विहार के दौरान प्रदेश के किसी भी नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र में रहने की जरूरत पड़ने पर नि:शुल्क भवन सुविधा देगी।