सीएम मोहन यादव इस दौरान दिल्ली के दौरे पर हैं। उन्होंने अमित शाह से मुलाकात की। उन्होंने इस मौके पर प्रदेश में डेयरी उत्पादों के विकास को लेकर चर्चा की।
एमएसपी पर मध्य प्रदेश कैबिनेट में सोयाबीन की खरीदी को मंजूरी मिलने के बाद अब केंद्र सरकार ने भी इस योजना का समर्थन किया है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसको लेकर प्रदेश के किसानों की सोयाबीन की फसल को एमएसपी पर खरीदी की अनुमति दे दी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को दिल्ली पहुंचे और वहां केंद्र द्वारा इस योजना के समर्थन को लेकर सरकार का और पीएम मोदी का धन्यवाद किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा की अगला कदम प्रदेश में डेयरी उत्पादन को बढ़ावा देने का लिया जा रहा है। प्रदेश के 11 हजार गांवों में किसानों को दूध का उचित दाम दिया जाएगा, इसमें केंद्र हमारी मदद करेगी। प्रदेश सरकार किसानों की बेहतरी के लिए लगातार काम कर रही है। सोयाबीन के एमएसपी को बढ़ाकर 4,892 रुपये प्रति क्विंटल करने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने धन्यवाद किया।