‘स्वर्ण मंदिर’ में CM मोहन यादव ने टेका मत्था, बोले- कांग्रेस को सद्बुद्धि आए

Shivani Rathore
Published on:

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने आज पावन स्थल अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब जी (स्वर्ण मंदिर) मत्था टेककर देश और मध्य प्रदेश वासियों के सुख समृद्धि की कामना की। सीएम ने दर्शन के पश्चात मंदिर परिसर का भ्रमण किया। वहीं मंदिर कमेटी ने उन्हें स्वर्ण मंदिर की प्रतिकृति स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की।

मुख्यमंत्री बोले- कांग्रेस को सद्बुद्धि आए

अमृतसर के प्रसिद्द स्वर्ण मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मत्था टेका और बोले- 1984 में छोटे स्वार्थ के कारण भगवान के इस मंदिर पर आक्रमण करने का प्रयास हुआ था। मैं उसकी निंदा करता हूं। परमात्मा से मैं प्रार्थना करता हूं कि कांग्रेस और उनके लोगों को सद्बुद्धि आए। कांग्रेस जब भी सोचती है उल्टा ही सोचती है। वो लगातार फूट डालो और राज करो की नीति में विश्वास करती है।”

मुख्यमंत्री आज देवरिया और सोनभद्र में करेंगे रोड-शो

जानकारी के मुताबिक पंजाब दौरे पर पहुंचे एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज यूपी भी जाएंगे। बताया जा रहा है कि सुबह अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में प्रार्थना करने के बाद प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे। उसके पश्चात् वह गोरखपुर और देवरिया के लिए रवाना होंगे। जहां राबर्ट्सगंज के सोनभद्र में BJP प्रत्याशी श्रवण सिंह गोंड के समर्थन में उनका रोड-शो होगा, जिसमें भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।