बिहार में मिली जीत पर ममता बनर्जी ने साधी चुप्पी, अब बीजेपी की नजर बंगाल पर

Shivani Rathore
Published on:

बिहार विधानसभा में बीजेपी की जीत के बाद ममता बनर्जी एक दम शांत दिखाई दे रही है। अभी तक उन्होंने बिहार चुनाव के नतीजे पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। टीएमसी के नेता भी इस चुनाव में कोई टिप्पणी करने से परहेज कर रहे है। बिहार में जोरदार विजय प्राप्त करने के बाद अब बीजेपी ने बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है और जोरों-शोरों से तैयारी शुरू कर दी है।

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय ने बिहार चुनाव में एनडीए की जीत पर ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “यह आगामी बंगाल विधानसभा चुनाव के परिणाम का संकेत है. इसका असर बंगाल (Bengal) में भी होगा. बिहार ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताया है और अब बारी बंगाल की है।”

 

अब असम बंगाल की बारी
बीजेपी के बड़े नेता भी से बंगाल और असम चुनाव की तैयारी में जुट गए है। बिहार में हुई शानदार जीत का सिलसिला बीजेपी बंगाल में भी जारी रखेगी और इसके लिए बीजेपी ने पूर्व में ही यह एलान कर दिया है कि बंगाल में दो तिहाई बहुमत से बीजेपी की सरकार बनेगी। आपको मालूम हो कि अगले साल देश के 2 राज्यों में विधानसभा चुनाव है। इसके लिए बीजेपी के स्टार प्रचारक एवं देश के गृह मंत्री ने बीते दिनों बंगाल का 2 दिवसीय दोरा भी किया था।