CM चौहान ने विदिशा में अपोलो मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का किया लोकार्पण

Share on:

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (CM shivraj singh chouhan) ने आज विदिशा प्रवास के दौरान मुखर्जीनगर में स्थित विदिशा अपोलो मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर श्रीमती साधना सिंह भी उनके साथ मौजूद रहीं।

विदिशा अपोलो मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल के संचालक हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राघवेन्द्र मीणा ने इलाज हेतु हास्पिटल में किए गए प्रबंधो की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हास्पिटल में आपातकालीन सेवा, वेंटिलेटर सेवा, सुसज्जित माडयूलर आपरेशन थियेटर एवं हाईटेक इमेज इंटेंसिफायर हाईटेक माडुलर लेबर रूम सभी तरह के ब्रेन का हड्डी तथा अन्य गंभीर बीमारी जैसे टेंपरेरी पेसमेकर परमानेंट पेसमेकर लगाने की सुविधा उपलब्ध है। महिला एवं पुरूष के लिए पृथक-पृथक वार्ड है। आने वाले समय में शीघ्र ही आयुष्मान कार्ड एवं सभी तरह के इंश्योंरेंस सुविधा भी उपलब्ध रहेंगी एवं आने वाले भविष्य में सिटी स्केन एवं एनजीओग्राफी,एंजो प्लास्टिक की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।